The new line

डी.आई.जी."तहकीकात के दौरान पता चला है की उपरोक्त धमाके में जिस विस्फोटक का उपयोग हुआ है वह अत्याधुनिक टयीमेर  द्वारा किया गया,जबकि आतंकवादी होटल जैसे जगहों पर हाथ बमों और गोलियों का प्रयोग करते है और होटल की साख की वजह से भी आतंकवादीओ  का वहा जा पाना मुमकिन नहीं था.और पूचताक्ष के दौरान यह भी पता चला है की होटल सी-view पर ऐसा हमला करने की कोशिश कई बार की गई थी."
कमिश्नर:"क्यों?"
डी.आई.जी.""सर! होटल सी-view अंडरवर्ल्ड का एक स्थापित ठिकाना था,जैसा की हम सभी जानते है की जब होटल के बॉस बखिया का खत्म हुआ तो उसके बाद होटल जिन लोगो के हाथ में गया वह लोग पिछली परम्पराओ के विपरीत थे.
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
चूँकि मुंबई अंडरवर्ल्ड के तार विदेशी अंडरवर्ल्ड से जुड़े थे और विदेशी और बाज़ार की तरह भारत को एक विकासशील अपराध बाज़ार की तरह देख रहा है अतः वह इस पर से अपनी पकड़ खोना नहीं चाहता ."
कमिश्नर:"इसका कोई प्रमारित सबूत है."
तब तक मुंबई कमिश्नर मिस्टर जुआरी का तबादला हो चूका था और ने कमिश्नर ने कोई दो हफ्ते पहले ही मुंबई ब्रांच ज्वाइन किया था

No comments:

Post a Comment

© happiness for all. All rights reserved.

Designed by Way2themes